थाने में हो गया धमाका, चार साल से रखी थी जब्‍त विस्फोटक सामग्री

0
99

अमरावती। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शनिवार को एक पुलिस थाने के परिसर में विस्फोट हो गया। विस्फोट उस समय हुआ, जब गंगाधारा नेल्लोर पुलिस थाना परिसर में जमा कुछ विस्फोटक सामग्री दिन तड़के फट गई। इस विस्‍फोट में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं।

बताया गया क‍ि जिस विस्फोटक सामग्री से धमका हुआ वह, वर्ष 2018 में जब्त की गई थी। यह सामग्री तब पकड़ी गई थी, जब इसे क्षेत्र में खदान संचालकों द्वारा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इसे थाना भवन के पिछले हिस्से में गाढ़ दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के जब्त की गई सामग्री में अचानक विस्‍फोट हो गया और जोरदार विस्फोट से थाना परिसर में आग लगी गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। आग में थाना परिसर में खड़े विभिन्न मामलों में जब्त एक कार और कुछ दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में थाना भवन व आसपास के घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। चूंकि विस्फोट के समय भंडारण स्थल के आसपास कोई नहीं था, इसलिए कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। थाने में मौजूद एक पुलिसकर्मी को जरूर मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने थाने का दौरा किया। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here