सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार

0
65
सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
image source: google

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी राष्ट्रपति आवास पर तड़के सैकड़ों पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद हुई। इससे पहले, 3 जनवरी को भी उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनके समर्थकों और सुरक्षा बलों के विरोध के कारण वह असफल रही थी। राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार और विद्रोह की जांच चल रही है, जिसमें उनकी 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने की कोशिश को लेकर जांच की जा रही है।

यह भी देखें:शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लांड्रिंग का केस

पुलिस ने सीढ़ियां लगाकर उनके आवास में घुसने की कोशिश की और एक लंबे गतिरोध के बाद फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यून सुक योल पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद, राष्ट्रपति ने इस जांच को अवैध बताया और इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here