मोदी का काशी प्रेम: विकास की सौगात, जनभावनाओं का सम्मान
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 50वीं बार कदम रखा और 3884 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा, “काशी मेरी है, मैं काशी का हूं। यहां के प्रेम का मैं कर्जदार हूं।” पीएम मोदी ने इस मौके पर 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 25 का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सड़क, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पर्यटन और खेल सुविधाओं का समावेश है। जनसभा में तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड और तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।
यह भी पढ़े : चिराग पासवान बोले – राजनीति और धर्म अलग हों, हिंदुत्व एजेंडे से दूरी
उन्होंने कहा कि आज की काशी सिर्फ धार्मिक नगरी नहीं बल्कि पूर्वांचल के विकास की धुरी बन चुकी है। हर गांव, हर घर में नल से जल, युवाओं के लिए रोजगार, और किसानों के लिए बोनस का प्रावधान किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंच से प्रधानमंत्री का स्वागत किया और बताया कि यूपी जीआई टैग में देशभर में अव्वल है। उन्होंने पीएम मोदी को काशी को नई पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही पीएम ने जनसभा से पहले संकटमोचन मंदिर में दर्शन किए और हाल की सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मोदी का यह दौरा न सिर्फ विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला है बल्कि काशीवासियों से उनका आत्मीय जुड़ाव भी फिर से साबित करता है।