प्रधानमंत्री मोदी आज कुंभ में ,करेंगे संगम में स्नान

0
59
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ में संगम में लगायी आस्था की डुबकी । वे करीब 11 बजे संगम पहुंचे और एक घंटे तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा की, गंगा में दूध अर्पित किया और चुनरी चढ़ाई। स्नान के बाद, मोदी ने सूर्य को अर्घ्य देते हुए पांच मिनट तक मंत्रोच्चारण किया।

यह भी देखें : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज उप चुनाव, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “संगम में स्नान के बाद मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को शांति और संतोष मिला। महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।” उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मोदी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अपना कार्यक्रम संक्षिप्त रखा। वे बिना किसी मुलाकात के दो घंटे में प्रयागराज से दिल्ली लौट गए। इससे पहले, पीएम मोदी 13 दिसंबर को भी महाकुंभ में हिस्सा ले चुके थे, और यह उनका दूसरा दौरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here