दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉ0 भीमराव अंबेडकर कि जयंती के शुभ अवसर पर हरियाणा के हिसार में नये एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे । जहा उन्होने एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की और वक्फ कानून के जरिए गरीबों खासकर मुस्लिम समाज को गुमराह किया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने वक्फ के नाम पर जो खेल खेला उससे सिर्फ कुछ कट्टरपंथी ही फायदे में रहे। बाकी समाज गरीब और अशिक्षित बना रहा। गरीबों की ज़मीनें छीनी गईं लोगों को उनके ही हक से दूर कर दिया गया। लेकिन अब ये लूट बंद होने वाली है।”
हिसार रैली में पीएम मोदी कहा डॉ0 अंबेडकर चाहते थे-प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का इस्तेमाल सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए किया है। जब भी उन्हें लगा कि उनकी कुर्सी खतरे में है उन्होंने संविधान की परवाह नहीं की। मोदी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर चाहते थे कि हर किसी को बराबरी का हक मिले लेकिन कांग्रेस ने हमेशा वोट की राजनीति के लिए लोगों को बांटा। उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस कभी किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? और अगर उसे मुस्लिमों की इतनी चिंता है, तो वो अपने आधे चुनावी टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को क्यों नहीं देती? पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का जब वो जीवित थे तब भी अपमान किया और उनकी मौत के बाद भी उन्हें भुलाने की कोशिश की।
यह भी देखें : उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में सील किए 13 मदरसे