दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर गले लगकर किया भव्य स्वगत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार देर रात मॉरीशस पहुंचे। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, विदेश मंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियों ने माला पहनाकर किया। 200 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जिनमें सांसद,विधायक और धार्मिक नेता शामिल थे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस में 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य केंद्र, खेल सुविधाएं और क्षमता निर्माण परियोजनाएं शामिल हैं। मॉरीशस में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष नवीन रामगुलाम सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे।जो की लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 20 सामुदायिक परियोजनाओं और एरिया हेल्थ सेंटर का ई-उद्घाटन करेंगे।
मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी की यात्रा को ‘विशेष अवसर’ बताते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ करेगी। प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का लक्ष्य है।