कर्ज से बचने के लिए यूपी के पीलीभीत जिले में एक ठेकेदार ने अपने साथ लूट की फर्जी कहानी गढ़ ली। अवैध तमंचे से खुद ही अपनी कार पर फायरिंग की और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी कि उससे बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिए, लेकिन पुलिस ने जब तहकीकात की तो सच सामने आ गया और ठेकेदार को पुलिस को गुमराह करने के आरोप में अपनी ही करतूत से जेल जाना पड़ा।

पीलीभीत।
बरेली मंडल के पीलीभीत जिले में उस दिन रात को जब पुलिस को सूचना मिली कि एक ठेकेदार पर फायरिंग करके बदमाशों ने उससे पांच लाख रुपये लूट लिए हैं तो पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जिले में नए-नए आए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने इस लूट की घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत पांच टीमें लगा दीं।

जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिमराया निवासी ठेकेदार प्रभुजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात्रि करीब नौ बजे अपने घर जा रहा था। रास्ते में घुंघचाई-दियोरिया रोड पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उसकी कार पर फायरिंग कर उससे पांच लाख रुपये लूट ले गए।

पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद कर लिए, इसलिए शुरुआत में घटना सही नजर आई। मंगलवार को एसपी अतुल शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि इस लूट का खुलासा करने के लिए टीमें लगी हुई हैं, लेकिन बुधवार तक पुलिस ने इस घटना की पड़ताल में जो पाया, वह चौंकाने वाला था।

पूछताछ में सच कबूल गया ठेकेदार-
दरअसल, ठेकेदार प्रभजोत सिंह से पूछताछ और उसके जवाबों ने पुलिस को सच बयान कर दिया। आसपास के सीसीटीवी से भी पता लगा कि कोई बाइक सवार घटना के बताए वक्त पर नहीं गुजरे थे। एसपी अतुल शर्मा ने खुलासा किया कि यह लूट फर्जी है और इसके लिए ठेकेदार ने खुद ही कहानी गढ़ी। उसने अपनी ही कार पर अवैध तमंचे से फायरिंग की और फिर पुलिस को सूचना दे दी कि उससे पांच लाख रुपये लूट लिए गए हैं।

किसानों के 12 लाख कर्ज से बचना चाहता था-
पुलिस की सख्ती पर ठेकेदार प्रभजोत ने सच बता दिया। पुलिस के अनुसार, ठेकेदार धान का सेंटर संचालित करता था, जिस पर उसने किसानों से काफी धान खरीदा था। उसका उस पर 12 लाख रुपये किसानों का कर्ज बकाया था। किसान लगातार उससे अपना पैसा मांग रहे थे। इससे ठेकेदार परेशान था और उसने कर्ज से राहत पाने के लिए अपने साथ लूट की झूठी कहानी गढ़ी, ताकि उसे किसानों की सहानुभूति मिल जाए।

पुलिस ने ठेकेदार के पांस से 3.80 लाख रुपये की नकदी और वह तमंचा भी बरामद कर लिया, जिससे उसने अपनी ही कार पर फायरिंग की थी। एसपी ने बताया कि ठेकेदार पर फर्जी लूट की शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने, अवैध तमंचे का इस्तेमाल करने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उसे पकड़ लिया गया। अब उसे जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here