अमेरिकी नागरिकता इंटरव्यू के दौरान फिलीस्तीनी छात्र नेता मोहसिन महदवी गिरफ्तार

0
10
अमेरिकी
अमेरिकी नागरिकता इंटरव्यू के दौरान फिलीस्तीनी छात्र नेता मोहसिन महदवी गिरफ्तारimage source: google

वॉशिंगटन: कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र और फिलीस्तीनी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहसिन महदवी को अमेरिका में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे नागरिकता इंटरव्यू के लिए USCIS दफ्तर पहुंचे थे। महदवी पर इजरायल विरोधी प्रदर्शनों में सक्रिय रहने का आरोप है। अमेरिकी एजेंसियों ने उनकी बढ़ती सक्रियता को कई घटनाओं के पहलुओं से जो़डते हुए यह कदम उठाया है। आपको बताते चले महदवी पिछले 10 वर्षों से अमेरिका में रह रहे थे और उनके पास ग्रीन कार्ड था। वकील का आरोप है कि उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी के इस्तेमाल की वजह से टारगेट किया गया।

यह भी देखें : ट्रंप ने रोकी हार्वर्ड की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग, लगाया यहूदी विरोधी माहौल बढ़ाने का आरोप

इजरायल समर्थक संगठनों ने उन्हें हमास समर्थक बताकर डिपोर्ट कराने का दबाव बनाया था। इंटरव्यू टालने के बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका पहले से जताई जा रही थी। मानवाधिकार समूहों ने इस कार्रवाई को फ्री स्पीच और छात्र सुरक्षा पर हमला बताया है। गाजा के शरणार्थी शिविर में जन्मे महदवी अमेरिका में दर्शनशास्त्र की पढ़ाई कर चुके हैं और आगे मास्टर्स की योजना बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here