हैप्पीनेस इंडेक्स में पड़ोसी पाकिस्तान-नेपाल से भी पिछड़ा अपना देश, 147 देशों में 118वें नंबर पर भारत

0
36
हैप्पीनेस इंडेक्स
हैप्पीनेस इंडेक्स में पड़ोसी पाकिस्तान-नेपाल से भी पिछड़ा अपना देश, 147 देशों में 118वें नंबर पर भारत

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025: भारत 118वें स्थान पर फिनलैंड फिर बना सबसे खुशहाल देश

दिल्ली। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर ने गैलप और संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क के साथ मिलकर वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 जारी की। इस रिपोर्ट में भारत 147 देशों में से 118वें स्थान पर रहा। हालांकि, भारत का स्कोर 4.389 तक पहुंचा है, लेकिन भ्रष्टाचार और सामाजिक उदारता की कमी ने इसकी रैंकिंग को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़े : अपमानजनक व्यवहार और बोनस में कटौती से नाराज था ड्राइवर, चार कर्मचारीयों को वैन में जिंदा जलाया

इस साल भी फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब बरकरार रखा जिसका स्कोर 7.736 रहा। रिपोर्ट के अनुसार खुशहाल देशों में आपसी भरोसा सामाजिक सहयोग और ईमानदारी प्रमुख कारण हैं। उदाहरण के लिए फिनलैंड में लोगों को विश्वास है कि खोया हुआ पर्स उन्हें वापस मिल सकता है। दिलचस्प रूप से पाकिस्तान (109वां) नेपाल (92वां), ईरान (100वां) और यूक्रेन (105वां) भारत से ऊपर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खुशहाली केवल आर्थिक प्रगति से तय नहीं होती, बल्कि सामाजिक सहयोग और विश्वास भी अहम भूमिका निभाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here