प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपनी सुरक्षा घटाए जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें क‍ि सोमवार को यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह की सुरक्षा घटा दी थी। उनको पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा थी, जिसे बदलकर सरकार ने वाई श्रेणी में तब्‍दील कर दिया है।
उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट पर प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कमी की, लेकिन सियासी चर्चाओं में इसे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रसपा अध्‍यक्ष की ओर से सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव को समर्थन देने से जोड़ा जा रहा है। सपा खेमे की ओर से कहा जा रहा है क‍ि योगी सरकार ने नाराज होकर शिवपाल सिंह की सुरक्षा घटाई है।
सुरक्षा घटाए जाने के अगले दिन ही मंगलवार को प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह ने इस पर अपनी प्रत‍िक्रिया दे डाली। जानिए शिवपाल सिंह यादव ने क्‍या कहा?

 

यहां आपको बता दें क‍ि अपनी सुरक्षा घटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
शिवपाल ने कहा है क‍ि भाजपा से हमें यही अपेक्षा थी।
शिवपाल यादव ने यह भी कहा क‍ि अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी।
प्रसपा अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत अब और बढ़ेगी। बीजेपी प्रत्‍याशी की हार का अंतर और बढ़े जाएगा।
बता दें क‍ि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेएक चुनावी जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा शिवपाल यादव की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है।
मुख्‍यमंत्री के इस बयान में शिवपाल यादव ने कहा क‍ि पेंडुलम के बारे में अखिलेश यादव भाजपा और मुख्‍यमंत्री को जवाब दे चुके हैं। अखिलेश ने इस पर बहुत अच्‍छा कह दिया है।
प्रसपा अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि अब गोल ही होने वाला है डिंपल यादव का।
अपने कुछ समर्थकों के भाजपा में शामलि होने के सवाल पर प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने कहा क‍ि जो चले गए वो स्‍वार्थी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here