कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अफसर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं- जयवीर सिंह

0
42

बरेली@LeaderPost। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद केंद्र और प्रदेश की सरकार के मंत्रियों ने जिले के दौरे शुरू कर दिए है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा बैठक कर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान जयवीर सिंह ने कार्य प्रगति का जायजा लिया।

जयवीर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने जिलाधिकारी को राजस्व संबंधी लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के साथ ही रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। आगामी कावड़ यात्रा और मोहर्रम जैसे त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। उन्होंने अफसर को चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को समय पर निपटाया जाए और यदि व्यस्तता के कारण उनका फोन रिसीव नहीं कर सके तो कॉल बैक करें। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाने पर भी जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बाढ़ की स्थिति पर नज़र रखते हुए चौकियां तथा आश्रय स्थल बनाए रखने पर जोर दिया है। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया की फाल्ट होने पर अंकुश लगाया जाए और राजस्व वसूली का भी ध्यान रखा जाए। वहीं जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर फिरोजाबाद रवाना हो गए।

समीक्षा बैठक में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉक्टर श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here