दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी, आगरा में भारत सरकार के प्रतिनिधि नामित किए गए

0
243

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर बीआर कुकरेती को दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) आगरा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (गवर्निंग बॉडी) में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधि नामित किया गया है।

प्रोफेसर कुकरेती को आगामी तीन वर्ष के लिए यहां केंद्रीय डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से नामित किया गया है।

वर्तमान में प्रोफेसर कुकरेती एनसीईआरटी की एक्जीक्यूटिव कमेटी एवं जनरल बॉडी में भी शिक्षा मंत्रालय की ओर से नामित सदस्य हैं। वह असम विश्विद्यालय सिलचर के प्लानिंग बोर्ड में भी विजिटर्स नामिनी हैं।

बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विद्यालय में प्रोफेसर कुकरेती चीफ प्रॉक्टर, नॉक कोऑर्डिनेटर, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर और वर्ष 2019 में बीएड की उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के स्टेट कोऑर्डिनेटर जैसी अहम भूमिका निभा चुके हैं। नई जिम्मेदारी पर रुहेलखंड विश्विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here