‘टॉक्सिक’ के साथ नई शुरुआत, यश के साथ नया धमाका

0
93
image source:google

‘टॉक्सिक’ के साथ नई शुरुआत, यश के साथ नया धमाका

निर्देशक गीतू मोहनदास ने अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीज़र के साथ 8 जनवरी को सुर्खियां बटोरीं। खास बात यह है कि फिल्म का यह टीज़र अभिनेता यश के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया। हालांकि, पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की तारीख अब स्थगित कर दी गई है और नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

गीतू मोहनदास, जिनका जन्म 8 जून 1981 को हुआ, एक प्रतिभाशाली निर्देशक और पूर्व अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी निर्देशन यात्रा की शुरुआत 2013 में की थी, जब उनकी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाई और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते। इस फिल्म को भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि भी माना गया था, हालांकि वह शॉर्टलिस्ट में नहीं आ पाई।

यह भी पढ़े : 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे इसरो के नए चेयरमैन वी नारायण

गीतू मोहनदास के निर्देशन में ‘टॉक्सिक’ जैसी फिल्म एक नई दिशा और चुनौती हो सकती है। उनकी कला और अनुभव को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here