बीजापुर में नक्सलियों का हमला: पुलिस वाहन को उड़ाया, 9 जवान शहीद
@leaderPost/छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया, जिसमें 9 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी ने की है। घटना कुटरू रोड पर हुई, जब जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे।
यह भी देखें:कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नारायणपुर से सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रही थी। दोपहर 2:15 बजे नक्सलियों ने विस्फोट कर वाहन को निशाना बनाया। घटनास्थल के पास कई जवानों को घायल भी बताया गया है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
यह घटना बीजापुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों के लिए चिंता का कारण बन गई है। इससे पहले, शनिवार को अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था। वहीं, सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था।
नक्सलियों का यह हमला बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में हालिया घटनाओं का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षाकर्मियों की चुनौतियाँ बढ़ी हैं।