प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर शनिवार को देश को स्पेशल गिफ्ट दिया। नामीबिया से स्पेशल विमान के जरिए भारत लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के स्पेशल बाड़े में छोड़ दिया। चीतों को 30 दिनों तक विशेष बाड़े में रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा।

ग्वालियर। नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन्यजीव विशेषज्ञों की उपस्थिति में इन चीतों को 10 किमी में फैले एक बाड़े में छोड़ दिया। बता दें क‍ि चीते अत्यधिक शिकार के कारण भारत में विलुप्त हो गए थे।

नामीबिया से करीब आठ हजार पांच सौ किलोमीटर का सफर पूरा कर स्पेशल प्लेन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लैंड हुआ। यहां प्लेन से चीतों को तीन स्पेशल हेलीकॉप्टर में ट्रांसफर किया और फिर कुनो नेशनल पार्क तक का सफर चीतों ने हेलीकॉप्टर से पूरा किया। 70 साल बाद देश के जंगलों में चीतों की एंट्री से कुनो पार्क में रहने वाले जानवरों में भी खलबली है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नए जंगल बुक की वजह से यहां सबकुछ बदलने वाला है। पीएम मोदी ने खुद लीवर हैंडल घुमाकर जैसे ही पिंजड़े का गेट खोला तो ये चीते विशेष रूप से तैयार किए गए बाड़े में आ गए। चीतों के लिए खास तौर पर तैयार इन आठ बाड़ों को ग्रीन मैट के जरिए आपस में बांटा गया है। इसी जंगल में चीतों के पहले से कई दुश्मन मौजूद हैं तो वहीं दोस्तों की भी कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here