मुलायम सिंह यादव हेल्‍थ अपडेट: हालत गंभीर, की जा रहीं दुआएं

0
78
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत चिंताजनक बनी हुई है। गुरुग्राम स्थि‍त मेदांता हास्‍पिटल में क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को दोपहर समाजवादी पार्टी की ओर से टवीट करके मेदांता की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेटिन के हवाले से कहा गया है क‍ि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और जीवन रक्षक दवाओं पर उनका इलाज विशेषज्ञों की व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है।

वहीं, मुलायम सिंह यादव के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने के लिए दुआ भी की जा रही है। सपा कार्यकर्ता और नेताजी के प्रशंसक हवन-पूजन करके भी उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं। बुधवार को हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने मेदांता पहुंचकर सपा संरक्षक का हाल जाना और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बातचीत की। उधर, मुलायम सिंह परिवार के सदस्‍य मेदांता में ही बताए गए हैं।
मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह का हाल जानने पहुंचे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here