बरेली। बैंक ऑफ बडौदा Bank Of Baroda अपने मूल्यवान ग्राहकों valuable customers से संबंध और मजबूत करने के लिए Meet & Greets ‘मीट एंड ग्रीट्स’ कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसके अंतर्गत बैंक अपने valuable customers से मुलाकात कर उनको सम्मानित कर रहा है।

इसी कड़ी में बैंक ऑफ बडौदा की चौपुला रोड ब्रांच की ओर से कई valuable customers को सम्मानित किया गया। इनमें उपजा अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, सुरेश देवनानी, कृष्ण मुरारी लाल, अरविंद कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र देवनानी को बैंक के मुख्य प्रबंधक अखिलेश कुमार ने सम्मानित किया।

बैंक के मुख्य प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा की ओर से चलाए जा रहे Meet & Greets ‘मीट एंड ग्रीट्स’ कार्यक्रम के तहत बैंक अपने valuable customer मूल्यवान ग्राहक के बीच इसलिए जा रहा है ताकि उनसे संबंधों को और मजबूत किया जा सके। यदि ये मूल्यवान ग्राहक बैंक की मदद से और नया बिजनेस करना चाहते हैं तो उनको इसके लिए आर्थिक सहायता के रूप में लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी मनिंदर लाल, राखी और इशसित कालरा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here