बरेली। मानव सेवा क्लब की ओर से विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत तीन अति जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी में सभी जरूरत का सामान राजेन्द्र नगर स्थित सी.एस. अंकित अग्रवाल के निवास पर दिया गया। उनको टीन का बड़ा बक्सा, रजाई गद्दे तकिया का सैट, कम्बल,फाईबर की मेज कुर्सी का सैट, साड़ियां, डिनर सैट और नकद धनराशि प्रत्येक कन्या को दी गई।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन विद्यार्थी, सीएस अंकित अग्रवाल, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, एएस अग्रवाल, सीए सुमित अग्रवाल, अखिलेश कुमार, डॉ. सुरेश रस्तोगी, निर्भय सक्सेना, नरेश मलिक, निधि अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, चित्रा जौहरी, विशाल मेहरोत्रा, मधुरिमा सक्सेना, शालिनी विद्यार्थी, मुकेश छाबरिया, राजीव शर्मा का विशेष सहयोग रहा।