ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला – वक्फ कानून पर विरोध, दंगे की साजिश का आरोप, विपक्ष से एकजुट होने की अपील

0
17
ममता बनर्जी
बंगाल दंगों से पल्ला झाड़ते हुए ममता ने वक्फ बिल पर दंगे भड़काने का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा

दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में इमामों के सम्मेलन में केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने वक्फ कानून को लेकर चिंता जताई और मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल में जानबूझकर दंगे भड़काना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फर्जी खबरों में न आएं और शांति बनाए रखें। ममता ने कहा कि अगर टीएमसी हिंसा में शामिल होती तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे एकजुट होकर वक्फ एक्ट का विरोध करें। उन्होंने कहा कि अगर अभी आवाज नहीं उठाई गई तो आगे समान नागरिक संहिता थोपने की कोशिश होगी। ममता ने कहा कि हमारी सरकार इमामों और पुरोहितों दोनों का सम्मान करती है। उन्होंने बीजेपी पर एजेंसियों के दुरुपयोग और देश को बांटने की साजिश का आरोप लगाया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि मोदी जी उन्हें कंट्रोल करें वरना देश में नफरत फैलती रहेगी।

योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि वे बंगाल पर बोलने से पहले यूपी की हालत देखें।

ममता ने सभी धर्मों से जुड़े लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और नफरत की राजनीति को नकार दें। उन्होंने कहा कि विरोध शांतिपूर्वक करें और अगर जरूरत पड़े तो दिल्ली जाकर प्रदर्शन करें ताकि देश का संविधान और भाईचारा बचाया जा सके। मुर्शिदाबाद की हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने का ऐलान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here