यूपी में आईपीएस अफसरों के बड़े फेरबदल, कई जिलों के कप्तान बदले

0
19
आईपीएस अफसरों के ताबादले
यूपी में देर रात हुए आईपीएस अफसरों के ताबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादलों की लहर चली है। सरकार ने मंगलवार रात 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव में छह जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं जिनमें गाजियाबाद, प्रयागराज, बागपत, बाराबंकी, बुलंदशहर और मथुरा शामिल हैं। इस नए आदेश के मुताबिक दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वे इससे पहले आगरा रेंज के आईजी के पद पर तैनात थे। वहीं जे रविंदर गौड़ जो अभी तक आगरा में पुलिस कमिश्नर थे अब गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

गाजियाबाद के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को अब प्रयागराज जोन का आईजी बनाया गया है। इसके अलावा प्रेम कुमार गौतम, जो प्रयागराज जोन के आईजी थे, अब एटीएस के आईजी होंगे। शैलेश कुमार पांडेय जो अभी तक मथुरा के एसएसपी थे अब आगरा रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं। मथुरा की जिम्मेदारी अब श्लोक कुमार को दी गई है जो पहले बुलंदशहर के एसपी थे। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय अब बाराबंकी के एसपी होंगे।

यह भी देखें : बिहार चुनाव: सीटों को लेकर आरजेडी-कांग्रेस में खींचतान, तेजस्वी-राहुल की मुलाकात में हुआ मंथन

सूरज कुमार राय को बागपत का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस प्रेमचंद को 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक नियुक्त किया गया है।नीलाब्जा चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह फेरबदल प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। सरकार की मंशा है कि हर जिले में अनुभवी और प्रभावशाली अफसरों की तैनाती हो, ताकि अपराध पर लगाम लगे और जनता को बेहतर सुरक्षा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here