महाकुंभः सड़क से लेकर ट्रेनों तक भीड़, श्रद्धालु घंटों फंसे रहे जाम में

0
46
महाकुंभः
महाकुंभः सड़क से लेकर ट्रेनों तक भीड़, श्रद्धालु घंटों फंसे रहे जाम में

प्रयागराज। यहां चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। समझा जा रहा था कि अखाड़ों के जाने के बाद भीड़ कुछ कम होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। सड़क पर श्रद्धालुओं का सैलाब है तो ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर हर तरफ जबरदस्त भीड़ है। जनरल डिब्बों का तो बुरा हाल है ही, रिजर्वेशन के कूपों और यहां तक कि एसी के डिब्बों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। रेलवे स्टेशनों पर भी बड़ी तादाद में लोग नजर आ रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।  

यह भी देखें : दिल्ली: केजरीवाल और सिसोदिया की हार, कांग्रेस को फिलहाल एक भी सीट नहीं

सड़कों पर भीड़ का आलम यह है कि बनारस, लखनऊ, कानपुर, सुलतानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम से स्नान करके लौटे लोगों ने बताया कि उनकी गाड़ी कई घंटे जाम में फंसी रही। यह जाम हाईवे तक पर मिल रहा है और कई जगहों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं। लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। वह लोगों को राहत देने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा। किसी भी श्रद्धालु को कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here