लीलौर सहसा में प्रधान के उपचुनाव में 60% से भी कम मतदान

0
14

सिरौली, बरेली@LeaderPost। ब्लाक रामनगर की ग्राम पंचायत लीलौर सहसा में प्रधान पद के उपचुनाव में 60 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ।

ग्राम पंचायत लीलौर सहसा का एससी में आरक्षण था। इसमें मजरा रमपुरा भूड़ भी लगता है। दोनों गांवों के मिलाकर 1900 मतदाता हैं। पंचायत चुनाव में आरती देवी यहां की प्रधान बनीं थीं। इन पर विभिन्न आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी जो अधिकारियों की जांच में सही पाए जाने पर डीएम ने प्रधान के अधिकार सीज कर दिए तथा तीन सदस्यीय समिति गठित करा दी गई थी। समिति का समय पूरा होने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए। जिसमें लीलौर से एक और मजरा रमपुरा भूड़ से तीन प्रत्याशी मनीषा, लालू, फूल सिंह और चरनसिंह मैदान में आए।

मंगलवार को गांव में मतदान हुआ। मतदान की गति सुबह से ही धीमी रही दोनों गांवों में मिलाकर करीब 1100 से भी कम मत पड़े। सुरक्षा की दृष्टि से थाना सिरौली पुलिस मतदान केंद्र पर मौजूद रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here