नई दिल्ली। दिल्ली में 20 वर्षीय युवती को कार से घसीटे जाने से हुई मौत का मामला गरमाता जा रहा है। पुलिस इस क्रूरतम घटना को महज दुर्घटना से जोड़ रही है, इसलिए इसको लेकर लोगों में बेहद गुस्सा है। युवती के परिवार वाले इसे साजिशन हत्या मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को तमाम लोगों के साथ युवती के परिवार वालों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि दिल्ली के बाहरी इलाके में सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब आठ किलोमीटर तक युवती को एक कार में सवार पांच युवकों ने घसीटा। इससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई। दहला देने वाली यह घटना शनिवार और रविवार की रात हुई। युवती इवेंट प्लानर का काम करती थी और घटना से पहले अपने कार्यस्थल से स्कूटी से घर जाने को निकली थी। घटना में युवती के कपड़े फट गए और उसका शव नग्न अवस्था में पुलिस को मिला।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।

परिवार वालों को साजिश का संदेह
युवती के परिवार वालों को इस घटना में साजिश का शक है। परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार 31 दिसंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे घर से निकली थी और उसका फोन लगभग 10 बजे बंद पाया गया।
मृतका की मां के अनुसार, उनकी रात करीब 9 बजे बेटी से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने कहा कि वह लगभग 3-4 बजे घर वापस आ जाएगी। वह न आई तो रात में फोन न लगा और सब परेशान रहे। रविवार की सुबह पुलिस ने उसकी दुर्घटना के बारे में सूचित किया। मां का कहना है कि उनको पुलिस स्टेशन ले जाया गया और इंतजार कराया गया।

महिला आयोग ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सोमवार को पुलिस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या महिला का यौन उत्पीड़न किया गया था और क्या आरोपियों का आपराधिक इतिहास था।

जांच करेगी फोरेंसिक टीम
फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम उस स्थान की जांच करेगी, जहां युवती का शव मिला था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है, जो मामले को तह तक जाने में मदद करेगा। वहीं, दिल्ली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से युवती का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का अनुरोध किया है।

पुलिस ने सीसीटीवी किया बरामद
वहीं, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने युवती को कार के नीचे घसीटते हुए ले जाने का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सिल्वर रंग की कार मारुति बलेनो कंझावला इलाके में यू-टर्न लेती दिख रही है और बाईं ओर वाहन के नीचे महिला का शव दिखाई दे रहा है।

केजरीवाल ने की एलजी को बर्खास्त करने और दोषियों को फांसी की मांग
इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने इस मामले में एलजी को बर्खास्त करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here