सपा संस्‍थापक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ा।

इटावा जनपद का सैफई। मंगलवार दोपहर अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद जनासैलाब में शामिल हर किसी की आंख नम थीं। सबने नेताजी को अंतिम विदाई दी। धरतीपुत्र मुलायम सिंह अमर रहे नारे लगे। मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए।

सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने हर खास-ओ-आम पहुंचा हुआ था। शवयात्रा रवाना हुई तो हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए बेताब दिखा। लोग नेताजी को अंतिम बार देख लेना चाहते थे।

पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया।
अंतिम संस्‍कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शामिल हुए। राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, बिहार के डिप्टी सीएम तेज प्रताप यादव, पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी, सांसद मेनका गांधी के अलावा आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत कई बड़े नेता पहुंचे।

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और सपा सांसद जया बच्चन के साथ सैफई पहुंचे। उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव भी सैफई पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here