दक्षिण कोरिया – एक ऐसे देश की कहानी, जहां के राष्ट्रपति को वहीं की पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। राष्ट्रपति यूं सुक योल अपने विरोधियों को दबाने के लिए देश में मार्शल ला लगाते हैं। जनता सड़क पर उतर जाती है। एक ऐसा देश जिसने अपने सिस्टम, अपनी संस्थाओं को मजबूत बनाया है, व्यक्तियों को नहीं। दक्षिण कोरिया के हालात की जानकारी जानिये जाने माने पत्रकार @डा. पवन सक्सेना की नजर से –
यह भी देखें:सीढ़ी लगाकर घर में घुसी पुलिस, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
साऊथ कोरिया पर बढ़िया वीडियो रिपोर्ट…👍
thank you
thanks