विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार एक के बाद एक कई एलान कर रही है। महिलाओं को फ्री बस सेवा हो या फिर पानी और बिजली की दरों को कम करना हो, केजरीवाल सरकार हर तरफ चुनाव को देखते हुए एक के बाद एक घोषणाएं कर रही है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री हॉटस्पॉट सेवा शुरू करने की भी घोषणा की .
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि 11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे, बस स्टॉप पर 4000, बाजारों में 7000 आदि। उन्होंने कहा कि पहले 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को किया जाएगा। इस पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद, हर हफ्ते 500 वाईफाई हॉटस्पॉट जोड़े जाएंगे और 6 महीने के भीतर ये 11,000 हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे। यह सेवा लोगों को फ्री में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इय योजना को लेकर कैबिनेट से मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।