लखनऊ। आगरा के एतमादपुर स्थित गढ़ी रामी गांव में शनिवार को करणी सेना ने राणा सांगा की जयंती पर ‘स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया। रैली में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी शामिल हुए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना नाराज़ है और शाम 5 बजे तक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। संगठन ने साफ कहा है कि कार्रवाई न होने पर मार्च सीधे सुमन के आवास तक जाएगा।
यह भी पढ़े >मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी का बयान: “वक्फ कानून हमारा नहीं, केंद्र से पूछें जवाब”
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। RAF, PAC और भारी पुलिस बल तैनात है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए अब तक 1300 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। रामजी लाल सुमन ने खुद को और अपने परिवार को खतरा बताते हुए राज्यसभा उपसभापति से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने करणी सेना की कार्रवाई को ‘अराजकता’ बताया और कहा कि हमला सिर्फ उन पर नहीं बल्कि PDA वर्ग पर हुआ है। आपको बताते चले 26 मार्च को भी करणी सेना के प्रदर्शन में हिंसा हुई थी। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे। वही प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।