कंगना की इमरजेंसी को पंजाब में बैन करने की मांग, इंदिरा गांधी की बॉयोपिक रिलीज के लिए तैयार

0
72
EmergencyFilm
कंगना की इमरजेंसी को पंजाब में बैन करने की मांग image source: Wikipedia

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पंजाब में बैन की मांग, SGPC ने किया विरोध

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। SGPC ने आरोप लगाया है कि फिल्म में सिख समुदाय, खासकर जरनैल सिंह भिंडरावाले को गलत तरीके से दिखाया गया है और यह सिखों की भावनाओं को आहत कर सकती है।

17 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को पंजाब में प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर SGPC ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा। फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में अमृतसर के सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पीवीआर सिनेमा में शो भी कैंसिल कर दिए गए हैं।

EmergencyFilm
image source:Google

यह भी देखेंमहाकुंभ में श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश में देरी, कंपनी के CEO और पायलट पर FIR

SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है, और यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने राज्य सरकार से इस पर तत्काल कार्रवाई की अपील की है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रूप में नजर आएंगी, और यह 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।इससे पहले भी फिल्म के ट्रेलर पर विरोध हुआ था, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने का आदेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here