नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के आज 10 साल पुरे होने के इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस योजना को देश के छोटे कारोबारियों के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।
नड्डा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी मुद्रा योजना के चलते अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोगों को बिना किसी गारंटी के ऋण मिल चुका है। खास बात यह है कि इनमें लगभग 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इस योजना ने देश के करोड़ों लोगों को खुद का काम शुरू करने में मदद की है और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुद्रा योजना ने छोटे उद्यमियों के सपनों को उड़ान दी है। इसके तहत अब तक 32.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लोन बांटा जा चुका है जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में। इस पहल से लोगों को नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाला बनने का मौका मिला है।

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होने देशवासियों की आर्थिक समृद्धि, स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को साकार स्वरूप प्रदान करने की उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि हेतु मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही उनके उनके दूरदर्शी नेतृत्व में छोटे व्यापारियों को लोन लेना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। मुद्रा योजना ने लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनने और देश की तरक्की में योगदान देने के लिए सशक्त किया है।