जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर भी हैं खिलाड़ी

0
88
Neeraj Himani Chopra wedding
Neeraj Himani Chopra wedding pics Image source: Facebook profile

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से19 जनवरी अपनी शादी की खुशखबरी साझा की एंव उन्होनें अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं। तस्वीरे साक्षा होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई एंव फैंस के बीच यह जिज्ञासा उठने लगी कि आखिर कौन है  नीरज की पत्नी हिमानी मोर?

आपको बताते चले दरअसल, हिमानी मोर एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं जो की  हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं। हिमानी ने भारत का नाम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भी रोशन किया था। 2017 में उन्होंने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, हिमानी ने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और साथ ही असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम किया है।

image source:social sites

नीरज और हिमानी की शादी एकदम गुपचुप तरीके से हुई और इस बारे में जानकारी दो दिन बाद सार्वजनिक की गई। हालांकि, इस शादी का स्थान अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। नीरज ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।”

यह भी देखें:राहुल गांधी पर असम में FIR, ‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर है विरोध

नीरज चोपड़ा के बारे में बता दें कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड और 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते थे। इसके अलावा, उन्होंने 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड भी हासिल किया। नीरज की सफलता ने उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here