IRCTC की वेबसाइट फिर हुई डाउन, यात्रियों को हुई परेशानी
@leaderpost/नई दिल्ली: IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई। इससे यात्रियों को टिकट बुक करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट सुबह 10:03 से 10:51 तक ठीक से काम नहीं कर रही थी।
इस दौरान यूजर्स को एक संदेश दिखाई दे रहा था, जिसमें मेंटेनेंस का उल्लेख था। बुकिंग एक घंटे तक बंद रही। हालांकि, अब वेबसाइट काम कर रही है, लेकिन ऐप में अभी भी दिक्कतें बनी हुई हैं।
यह इस महीने में तीसरी बार है, जब IRCTC की साइट और ऐप में समस्या आई है।
इससे पहले नौ दिसंबर और 26 दिसंबर को भी ऐप और वेबसाइट कई घंटों तक ठप रही थी। IRCTC से प्रतिदिन करीब 12.5 लाख टिकटों की बुकिंग होती है, जो रेलवे के कुल टिकटों का 84% हिस्सा है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है, खासकर पीक टाइम पर मेंटेनेंस को लेकर। कुछ यूजर्स ने इसे निराशाजनक और समस्याओं से भरा अनुभव बताया।