निमिषा प्रिया की फांसी की सजा पर ईरान ने हर संभव मदद की बात कही
केरल की नर्स, निमिषा प्रिया, को यमन में 2020 में अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
भारत और ईरान दोनों सरकारें उनकी मदद के लिए सक्रिय हैं।
भारत ने उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है, और ईरान ने यमन से इस मामले को उठाने की बात की है। निमिषा की मां, प्रेमा कुमारी, 2024 में यमन गईं थीं और अपनी बेटी की रिहाई के लिए संघर्ष कर रही हैं। फिलहाल, “ब्लड मनी” के तहत मुआवजे की बातचीत जारी है, और भारत सरकार से यमन में परिवार से बातचीत की अनुमति की मांग की जा रही है।