बरेली। नारी सशक्‍त‍िकरण और नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इनरव्‍हील आगे आया है। इसके लिए इनरव्हील मंडल 311 की ओर से कानपुर से निकाली गई रैली आगरा, अलीगढ़, मथुरा, काशीपुर और रुद्रपुर होती हुई बरेली पहुंची। रैली का स्वागत बुधवार को सुबह बरेली के सभी इनरव्हील क्‍लब्‍स की ओर से किया गया। यह रैली इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की मंडलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल के नेतृत्व और पूर्व मंडलाध्यक्ष विनोद ऋषि के निर्देशन में निकाली गई है।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल 311 की मंडलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, मंडल संपादिका डॉ. नीलू मिश्रा और पीडीसी साधना रस्तोगी ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन रति अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और रोटेरियन अशोक ठाकुर की उपस्थिति ने इनरहील सदस्‍यों में जोश भर दिया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष रेनू स्वागत भाषण दिया और पीडीसी साधना ने कार रैली में महिला सशक्तिकरण की मुख्य भूमिका पर प्रकाश डाला। मंडल संपादिका डॉ. नीलू मिश्रा ने आभार जताया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर देविका मुखर्जी ने रैली के उद्देश्य के विषय में बताया क‍ि यह रैली भवन्स पब्लिक स्कूल से इनवर्टिस तक गई। रैली ने अपने अगले पड़ाव शाहजहांपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर सभी क्लब के प्रेजिडेंट सेक्रेटरी, सीजीआर सहित अधिक मात्रा में सदस्य मौजूद रहे। कानपुर से आईं प्रोजेक्ट डाइरेक्टर देविका मुखर्जी और कानपुर ईडन से आरती त्रिपाठी, ऋचा जैन, रश्मि जैन, नीतू शुक्ला, नीलम चन्द्रा, सुधा यादव व प्रियंका अवस्थी भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब बरेली साउथ व इनरव्हील क्लब साउथ ग्लोरी, बरेली बेस्ट, बेस्ट वेब, मर्करी, दिव्यशक्ति, नॉर्थ, स्पार्क, प्राइड एन पावर, पीलीभीत ग्रेटर, बदायूं, बदायूं शेरोज, ग्लोरी प्लस, दीक्षिता आदि को सम्मानित किया गया। बेस्ट एटायर व बेस्ट स्लोगन का पुरस्कार साउथ ग्लोरी की क्लब एडिटर रजनी अग्रवाल, बेस्ट कार सजावट का बरेली मरकरी को, मैक्सिमम नंबर ऑफ कार का बरेली साउथ को, बेस्ट सजावट वी स्लोगन का बरेली नॉर्थ को और टीम एकरूपता का अवार्ड दिव्‍यशक्ति को मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here