अमेरिका में अवैध रूप से रह रहें भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है। बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी मिलिट्री प्लेन C-17 से 104 भारतीय प्रवासी पहुंचे । इनकी वापसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में सख्त प्रवास नीति के चलते हो रही है। विमान में कुल 104 भारतीय नागरिक थे, जिनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे। इनमें से 30 लोग पंजाब, 33 गुजरात और 33 हरियाणा के रहने वाले थे। अन्य राज्यों से भी कुछ नागरिक शामिल हैं।
यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी आज कुंभ में ,करेंगे संगम में स्नान
प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पंजाब पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और एयरपोर्ट के सभी एंट्री पॉइंट्स पर सख्ती से निगरानी की। यह वापसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले हुई है, जब मोदी और ट्रंप ने हाल ही में फोन पर प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की थी। भारत ने अमेरिका को यह भरोसा दिलाया था कि अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के मामले में सहयोग किया जाएगा। अमेरिका और भारत ने मिलकर लगभग 18,000 अवैध प्रवासियों की पहचान की है, अब जिनकी वापसी की कवायद तेज हो गई है।