मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारत ने बांग्लादेश को सुनाई खरी-खरी, कहा- पहले अपने देश की हालत देखो

0
18
भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ने बांग्लादेश को सुनाई खरी-खरी, कहा- पहले अपने देश की हालत देखो

दिल्ली । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में हुई हिंसा के बाद बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि बांग्लादेश को दूसरों को सीख देने से पहले अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति सुधारनी चाहिए।

यह भी पढ़े : मुर्शिदाबाद हिंसा: राज्यपाल के दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

बांग्लादेश की तरफ से भारत से मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की गई थी। जिस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तीखें शब्दों में कहा कि पश्चिम बंगाल की घटनाओं को लेकर बांग्लादेश की टिप्पणी पूरी तरह गलत और अनुचित है। साथ ही उन्होने कहा की बांग्लादेश को भारत में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर दुनिया कि नजर है और वहां आरोपी खुलेआम घूमते हैं और सरकार कुछ नहीं करती। भारत ने दो टूक कहा कि अपने देश की समस्याओं पर ध्यान दो । भारत में शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी हिंसा की गंभीरता को देखते हुए CAPF की तैनाती और NIA जांच की मांग पर सुनवाई शुरू कर दी है। यह मामला अब कानून और व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन गया है जिस पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here