भारत में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के बढ़ते मामलें

0
55

भारत में पैर पसारता HMPV वायरस बढ़ने लगे मामलें

कर्नाटक के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी इस वायरस का संक्रमण एक 2 महीने के बच्चे में पाया गया है, जो राजस्थान के डुंगरपुर से इलाज कराने आया था। इस बच्चे का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है। इससे पहले, बेंगलुरु में भी 8 महीने के बच्चे और 3 महीने की बच्ची में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और खासकर बच्चों व बुजुर्गों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, जैसे खांसी, गले में खराश, नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ। सर्दियों में यह वायरस अधिक सक्रिय होता है। भारत सरकार ने लोगों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह कोई नया वायरस नहीं है और पहले से मौजूद है।

दिल्ली में भी HMPV से निपटने के लिए अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है, और सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here