यूपी के बरेली में मंगलवार को एक व्यक्ति एक काले रंग के बकरे के साथ एसएसपी आफिस पहुंच गया और बकरे को दिखाते हुए एसएसपी से बोला- साहब, मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। बकरे के साथ व्यक्ति को आया देख पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए।

बरेली।
यहां एसएसपी आफिस में मंगलवार को अजीब मामला सामने आया। एक व्यक्ति एक काले रंग के बकरे को लेकर एसएसपी आफिस पहुंचा और वहां पुलिस कर्मियों से कप्तान साहब से मुलाकात कराने की गुहार लगाने लगा।
बकरे के साथ व्यक्ति को आया देखकर पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने उस व्यक्ति की एसएसपी से मुलाकात कराई तो उसने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला गांव का रहने वाला बाबूराम मौर्य है। बाबू राम ने कहा कि यह जो बकरा वह अपने साथ लाया है, वह उसे धोखाधड़ी करके पांच हजार रुपये में बेंचा गया है। उसकी मांग है कि इस बकरे को वापस कराकर इसे बेंचने वालों पर कार्रवाई की जाए और उसके पांच हजलार रुपये उसको वापस दिलाए जाएं।

छोड़ा गया बकरा जंगल से पकड़ा और बेंच दिया
बाबूराम मौर्य के अनुसार, उसे टांडा इनायतुल्ला गांव के कल्लू और पोशाकी लाल ने यह बकरा पांच हजार में बेंचा। दोनों ने बेंचते हुए बाबूराम से कहा था कि यह बकरा उनका है। इस भरोसे पर उन्होंने इसे खरीद लिया, लेकिन अब बाबूराम को उनके गांव के ही किशन लाल ने बताया कि यह बकरा तो उनका है, जो उन्होंने बिजार बनाकर जंगल में छोड़ दिया था। इसे कल्लू और पोशाकी ने जंगल से पकड़ लिया और बाबूराम को बेंच दिया।

एसएसपी आफिस में बकरे के साथ बाबूराम मौर्य।

बाबूराम ने बताया कि उनको दूसरे का बकरा बेंचा गया है। यह अपराध है इसलिए वह चाहते हैं कि इसे बेंचने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बाबूराम मौर्य के प्रार्थनापत्र पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश भोजीपुरा थाना पुलिस को दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here