फरीदपुर टोल प्लाजा अवैध हटाया जाये- नीरज मौर्य

सपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने उठाई मांग

0
26

बरेली@LeaderPost। बरेली-लखनऊ हाईवे फरीदपुर टोल प्लाजा पर हो रही वसूली को लेकर सपा के आंवला सांसद नीरज मौर्य ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर वसूली को बंद करने की मांग उठाई है।

मौर्य ने पत्र में उल्लेख किया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बरेली-लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में टोल प्लाजा बना है और यहां पर एनएचएआई नियमों के विपरीत वसूली की जा रही है, नियमों के अनुसार, दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किमी होनी चाहिए। खास बात यह है कि फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर टोल प्लाजा के बीच की दूरी करीब 42 किमी है और बरेली-लखनऊ हाईवे पर बने इन दोनों टोल प्लाजा से रोजाना लाखों गुजरने वाले वाहनों को टोल देना पड़ता है और इसके अलावा फरीदपुर टोल प्लाजा के कर्मचारी द्वारा स्थानीय लोगों से फास्ट ट्रैक-पास के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जोकि सरासर ग़लत है। मौर्य ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग की है इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वहीं सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने भी बरेली-लखनऊ हाईवे पर नियम विरुद्ध बने टोल प्लाजा पर हो रही अवैध वसूली पर रोष जताया है। उन्होंने बताया कि इस तरह से देशभर में हो रही टोल प्लाजा के नाम पर आम जनता का आर्थिक दोहन किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here