दिल्ली। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने हाल ही में अपनी धार्मिक मान्यताओं और सीएम पद की उम्मीदवारी पर खुलकर बात की। कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने पिछले दिनों प्रयागराज में संगम में स्नान किया। साथ ही महाकुंभ मेले की व्यवस्था को देखते यूपी सरकार की तारीफ की। जिसके बाद से ही उन पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और कयास लगाए जाने लगे कि वह बीजेपी शामिल हो रहे हैं। जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा
“मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं,मेरी व्यक्तिगत मान्यताएं नहीं बदली हैं.”
“कांग्रेस का दफ्तर ही मेरा मंदिर है,मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा.”
डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में सीएम पद को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है, क्योंकि पार्टी ने सिद्धारमैया को सीएम चुना है। वे पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका अनुभव पार्टी के काम आने के लिए है, लेकिन सामूहिक नेतृत्व की दिशा में ही काम करेंगे। सद्गुरु जग्गी वासुदेव के कार्यक्रमों में भाग लेने के संबंध में उठी अफवाहों पर उन्होंने कहा कि उनका यह कदम व्यक्तिगत धार्मिक विश्वास से जुड़ा था । इसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है
।यह भी देखें : अब सभी पाएंगे पेंशन, सरकार ला रही यूनिवर्सल पेंशन स्कीम
शिवकुमार ने कांग्रेस पार्टी के बारे में भी कहा कि यह एक बड़ी और मजबूत पार्टी है।जिसका इतिहास लंबा है। नेता बदलते रहते हैं लेकिन पार्टी हमेशा बनी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि वे आलोचनाओं का स्वागत करते हैं। लंबे समय तक सुधार के लिए काम करेंगे।इन सबके बीच, उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी की खबरों को भी नकारते हुए कहा कि वे पार्टी के नेतृत्व का पूरी तरह से सम्मान करते हैं।