नयी दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। मंगलवार को बिपिन रावत सेना प्रमुख पद से रिटायर होने वाले हैं। अब उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया जा चुका है।
मंगलवार को मंत्रिमंडल समिति ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के सृजन को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता में कहा था कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रक्षा मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के मुखिया होंगे और चार स्टार जनरल होंगे।