नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से पूर्व में घोषित बहुप्रतीक्षित मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट योजना गुरुवार से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आईटीओ बस स्टॉप पर मुफ्त वाईफाई योजना का शुभारंभ किया, वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर इस योजना की शुरुआत की।
बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से शहर में मुफ्त इंटरनेट देने के चुनावी वादे के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि अगले छह महीनों में शहर को 11,000 हॉटस्पॉट मिलेंगे। दूसरे चरण में हम पूरे शहर को हॉटस्पॉट देंगे।