दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रामनवमी से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर की नींव रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अयोध्या की तर्ज पर बनेगा और बंगाल में हिंदू आस्था का प्रतीक होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति की अपील करते हुए सभी धर्मों से सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और किसी भी तरह की हिंसा से बचा जाए।
यह भी पढ़े : वक्फ संशोधन बिल 2025 पर लोकसभा में तीखी बहस, सरकार और विपक्ष में टकराव
इस पर सुवेंदु अधिकारी ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि हिंदू समाज को रामनवमी पर सड़कों पर उतरकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्यभर में 20,000 से ज्यादा शोभायात्राएं निकाली जाएंगी जिनमें लाखों लोग शामिल होंगे। राजनीतिक माहौल गरमाने के साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियां खुद को मजबूत दिखाने के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों को जोर-शोर से उठा रही हैं।