बरेली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और बरेली की नवाबगंज विधानसभा से विधायक रहे मास्टर छोटेलाल गंगवाल ने मंगलवार को अपने समर्थकों, कुछ पूर्व जिला पंचायत सदस्यों, कुछ पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधानों, पूर्व भी डी सी सदस्यों, समाजसेवियों के साथ लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। बता दें क‍ि कांग्रेस में मास्‍टर छोटेलाल गंगवार ने वापसी की है। इससे पहले भी वह कांग्रेस में रह चुके हैं।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी तौकीर आलम, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव की उपस्थिति में पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मास्टर छोटे लाल गंगवार ने कांग्रेस की सदस्यता ली ।

इस मौके पर मास्‍टर छोटे लाल ने कहा कि आज जिस तरह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और जो जनसमूह उमड़ रहा है और लोगों का जुड़ाव कांग्रेस पार्टी से हो रहा है, उससे प्रभावित होकर अन्य दलों के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जिलाध्‍यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव जिया उर रहमान, रियाजुल परधान आदि ने मास्‍टर छोटेलाल गंगवार का स्‍वागत क‍िया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here