बरेली। श्री आहुति परिवार ट्रस्ट की ओर से इस मंगलवार को भी मानसिक चिकित्सालय में मनोरोगियों और तीमारदारों केो भोजन का वितरण किया गया।
बता दें कि श्री आहुति परिवार की ओर से वर्ष 2019 से प्रत्येक मंगलवार को मानसिक चिकित्सालय बरेली में दूर-दराज से उपचार के लिए आने वाले मनोरोगियों एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार 27 नवंबर को भी भोजन वितरित किया गया।
भोजन वितरण में आहुति परिवार के संरक्षक डॉ. गुरुदेव सिंह, केएम प्रजापति, सुबोध और ट्रस्ट के सचिव संजय सिंह एडवोकेट का सहयोग रहा।