कैलिफोर्निया में आग, हॉलीवुड में तबाही

0
12

कैलिफोर्निया में आग से हॉलीवुड में भी तबाही: पेरिस हिल्टन और अन्य सितारों के घर जलकर राख, राष्ट्रपति बाइडन ने इटली दौरा रद्द किया

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे शहर के बड़े हिस्से में तबाही मच गई है। मंगलवार को शुरू हुई आग ने बुधवार तक हॉलीवुड तक पहुंचते हुए 28 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में लिया। इस भीषण आग में करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल चुकी हैं, और हजारों घरों को नुकसान हुआ है।

आग ने LA के पॉश इलाके पैलिसेडेस में भी कई हॉलीवुड सितारों के बंगलों को जला दिया। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर और एश्टन कुचर जैसे बड़े नामों के घर आग की चपेट में आए हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपये का था, जो अब खाक हो चुका है।

आग के फैलने से हॉलीवुड के प्रतिष्ठित ‘हॉलीवुड साइन’ को भी खतरा है। इसके अलावा, आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, और 50 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने इमरजेंसी घोषित कर दी है और आग के और फैलने की संभावना जताई है।

कैलिफोर्निया में आग पर काबू पाने के लिए 7500 दमकलकर्मियों को लगाया गया है, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग लगातार फैल रही है। इसके चलते इलाके की हवा में जहरीला धुआं भी फैल गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस आपदा के मद्देनजर अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है और कैलिफोर्निया में राहत कार्यों में मदद की प्रतिबद्धता जताई है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कैलिफोर्निया की आग को काबू करने में असफलता दिखाई है।

यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे बड़ी आग हो सकती है, और बीमा कंपनियों को भी भारी नुकसान का अनुमान है। साथ ही, आग के कारण लॉस एंजेलिस में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, और ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है।

अब तक कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है, और यह सिलसिला हर साल बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए जलवायु परिवर्तन और सूखा मुख्य कारण माने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here