औरंगजेब पर बयान बाद अबू आजमी पर FIR, राशिद अलवी बोले- पूजागृह तोड़े तो मंदिरों को दान भी दिया

0
33
अबू आजमी
औरंगजेब पर बयान बाद अबू आजमी पर FIR, राशिद अलवी बोले- पूजागृह तोड़े तो मंदिरों को दान भी दिया

दिल्ली। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान ने नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने औरंगजेब को एक अच्छा शासक बताया । जिसके बाद से देश भर में आक्रोश जारी है। अबू आजमी का कहना था कि औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास प्रस्तुत किया जा रहा है और वह क्रूर शासक नहीं थे। उनका यह बयान अब महाराष्ट्र में विवादों का कारण बन गया है ।  जिसके बाद ठाणे में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 यह भी देखें : “बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: पुलिस ने चार्जशीट दाखिल, मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया”

इस विवाद को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने अबू आजमी के बयान को निंदनीय बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। शिंदे ने कहा कि जो शासक छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक बंधक बनाकर मार डाले ।  उसे अच्छे शासक के रूप में कैसे स्वीकार किया जा सकता है? इसके अलावा  कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया। जिसमें उन्होंने औरंगजेब के मंदिरों को तोड़ने के साथ-साथ उन्हें कुछ मंदिरों को दान भी देने का उल्लेख किया। इस बीच  सपा नेता अबू आजमी का बयान राजनीतिक विवादों को और गहरा कर रहा है। और अब यह मामला अदालत तक पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here