दिल्ली।बीती शाम इजरायल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार को एक साथ एक के बाद एक कई बसों में धमाके हुए। जिसकी गूंज से अफरातफरी दहशत का माहौल कुछ वक्त के लिए रहा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हमले विस्फोट खाली बसों में हुए थे।इन हमलों में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
यह भी देखें : बरेली में आज रिलीज होगी फिल्म ‘क्या होता है जब..?’ निर्देशक राजीव शर्मा ने साझा की प्रेरणा
जिसके बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आपातकालीन बैठक की। नेतन्याहू ने विस्फोटों के बाद रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख से मुलाकात की और वेस्ट बैंक में सैन्य ऑपरेशन को तेज करने का आदेश दिया। विस्फोट खाली बसों में हुए थे और पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। यह हमला 2000 के दशक के फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बस विस्फोटों की याद दिलाता है, हालांकि अब ऐसे हमले कम हो गए हैं।