– रोटरी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष डॉ. अंशू गर्ग से ग्रहण कराया पदभार
– नए अध्यक्ष आलोक प्रकाश ने चिकित्सा के क्षेत्र में बरेली को जल्द बड़ी सौगात देने की घोषणा
– नए सचिव राजीव खुराना ने रोटरी क्लब आफ बरेली सेंट्रल की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला
लीडर पोस्ट न्यूज
बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली सेंट्रल के नए अध्यक्ष का पदभार आलोक प्रकाश ने संभाल लिया। इसके लिए सोमवार रात सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ बरेली सेंट्रल का 33 वां रोटरी इंस्टालेशन सेरेमनी (अधिष्ठापन समारोह) आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में आलोक प्रकाश को नए अध्यक्ष का पदभार विधिवत ग्रहण कराया गया। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने रोटरी क्लब आफ बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष रहे डा. अंशु गर्ग से कालर एक्सचेंज कराकर आलोक प्रकाश को पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरतमंदों को जल्द ही बड़ी सौगातें देने की घोषणा की गई।
डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने कहा, मानव सेवा के लिए रोटरी पूरी तरह से समर्पित
समारोह में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी ऐसा संगठन है, जो पूरी दुनिया में सेवा कार्य करता है। मानव सेवा के लिए रोटरी पूरी तरह से समर्पित है। पूरी दुनिया के व्यापारी समाज, पेशेवर लोग यानी प्रोफेशनल्स और अग्रणी समाज के लोग मिलकर रोटरी का संचालन करते हैं। रोटरी क्लब मानवीयता और मानवता की सेवा को हमेशा अपने केंद्र में रखता है। हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जहां शांति और सद्भावना हो तथा व्यावसाय भी उच्च नैतिक स्तर को प्राप्त करें। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल ने सभी रोटेरियन्स से कहा कि एक-एक सदस्य न्यूनतम एक-एक सदस्य को जोड़ें, साथ ही पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ क्लब के उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने रोटरी इमेजिन की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए कलब के माध्यम से ऐसे विजन पर कार्य करने की अपील की, जिससे समाज के निचले तबके का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके।
किशोर कटरू ने नारी शक्ति को क्लब से जोड़ने पर दिया जोर
समारोह में रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर किशोर कटरू ने आलोक प्रकाश और नई टीम के पदाधिकारियों को बधाई दी तथा सभी से रोटरी के मूल उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने महिलाओं को अधिक से अधिक क्लब से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी के जरिए न सिर्फ समाज के लिए कार्य किए जा सकते हैं, बल्कि समाजसेवा के इन कार्यों से अपने व्यक्तित्व का भी विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्लब की पहचान समाजसेवा के कार्यों से ही बनती है और इस मामले में रोटरी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है।
नए अध्यक्ष आलोक प्रकाश ने किया चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सौगात देने का ऐलान
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक प्रकाश ने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी सेवा का माध्यम है। पूरी दुनिया में रोटरी क्लब ने अपने कार्यो से अपनी अनूठी पहचान बनाई है, मुझे गर्व है कि इस संस्था में मुझे कार्य करने व सेवा करने का अवसर मिला है। रोटरी की नीतियां मानवता को समर्पित हैं, हम अपने क्लब के माध्यम से जल्द ही बरेली को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ औपचारिकताओं के बाद शीघ्र ही इसको घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त सचिव राजीव खुराना ने क्लब की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
ये प्रमुख लोग रहे समारोह में मौजूद
इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश अग्रवाल, आरसी इलेक्ट पीडीजी शरत चन्द्रा, पीडीजी किशोर कटरू, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नामिनेटिड नीरव निमेश अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर सविता मेहरोत्रा, सीडीएस राज मेहरोत्रा विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने विचार भी व्यक्त किए। इस भव्य समारोह की समस्त व्यवस्थाओं का संयोजन विकास गुप्ता व रजनीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. निखिल अग्रवाल व रश्मि श्रीवास्तव ने किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह भी भी मौजूद रहे।