जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ट्रक सवार चार आतंकवादी मारे गए। यह घटना जम्मू जिले के सिधरा इलाके की है।

अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षा बलों ने सिधरा इलाके में जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधि देखी। ट्रक को रोक दिया गया और ट्रक का चालक शौच के लिए जाने के बाद भाग निकला। जबकि ट्रक के अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो काफी देर चली।

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई। मौके से आतंकवादियों के चार शव बरामद किए गए हैं। सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते माह से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here