अर्बन कोआपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति का चुनाव, सौभाग्‍यवती गंगवार अध्‍यक्ष और परमजीत सिंह उपाध्‍यक्ष निर्वाचित

0
102
नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती सौभाग्वती गंगवार एवं वाइस चेयरमैन परमजीतसिंह को बधाई देते बैंक के संस्थापक एवं बरेली सांसद संतोष गंगवार एवं बैंक के सचिव श्रीपाल कश्यप।

बरेली। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बरेली में प्रबंध कमेटी का चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) वेद प्रकाश मिश्रा की देखरेख में संपन्न हो गया।

नवनिर्वाचित डायरेक्टर श्रीमती शोभा अग्रवाल को बधाई देते श्रीमती सौभाग्यवती गंगवार एवं श्री संतोष गंगवार।

चुनाव प्रक्रिया डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय भवन में हुई। सभी निर्वाचन निर्विरोध हुए। प्रबंध समिति के नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा श्रीमती सौभाग्यवती गंगवार को सर्वसम्मति से बैंक का अध्यक्ष चुन लिया गया, साथ ही सर्वसहमति से सरदार परमजीत सिंह को बैंक का उपाध्यक्ष चुना गया।

वीरेंद्र गंगवार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान करते निर्वाचन अधिकारी। मौजूद हैं चेयरमैन सौभाग्‍यवती गंगवार, सांसद संतोष गंगवार व अन्‍य।

ये चुने गए सदस्‍य-
श्रीमती शोभा अग्रवाल, सरदार परमजीत सिंह, श्री राम औतार खंडेलवाल, श्री सुरेश रस्तोगी, श्री जयेंद्र सिंह, श्री अशोक कुमार] श्री सागर अग्रवाल, श्रीमती कमलेश सक्सेना, श्री वीरेंद्र सिंह गंगवार, श्रीमती रामप्यारी गंगवार।

इस अवसर पर बैंक के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद श्री संतोष गंगवार, बैंक के पूर्व निदेशक मनीष अग्रवाल और बैंक के सचिन श्रीपाल कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here